भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी एक बार फिर चर्चा में हैं — इस बार अपने नए गीत ‘हां, हम बिहारी हैं जी…’ को लेकर। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लोग इस पर रील्स बना रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में मनोज तिवारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह गाना सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि बिहार और बिहारी अस्मिता का गर्व भरा प्रतीक बन चुका है। इसकी शुरुआती लाइनें —
“हां, हम बिहारी हैं जी… माटी को सोना कर दें, वाली कलाकारी है जी…”
सुनते ही दिल में जोश और अपनापन जगाती हैं।
गाने की टीम और संगीत
इस गीत को खुद मनोज तिवारी मृदुल ने गाया है, इसके बोल अतुल कुमार राय ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है। तीनों के बेहतरीन संयोजन ने इस गाने को खास बना दिया है। मनोज तिवारी की दमदार आवाज में जो गर्व और भावनात्मक जुड़ाव है, उसने हर बिहारी के दिल को छू लिया है।
12 लाख से ज्यादा व्यूज
यह गाना 20 अक्टूबर 2025 को भोजपुरी आईटी सेल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और अब तक इसे 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। हजारों यूज़र्स ने इसे “हर बिहारी की पहचान” बताते हुए सराहा है।
एक यूज़र ने लिखा — “ये गाना सिर्फ म्यूजिक नहीं, हमारी आत्मा की आवाज है।”
वहीं दूसरे ने कहा — “मनोज तिवारी ने हर बिहारी को इस गीत से गर्व महसूस कराया।”