NPGCL में लगी भीषण आग, जान बचा कर भागे सैकड़ों कर्मी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जिले के नबीनगर के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में स्थित NPGCL पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) परियोजना में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग परियोजना के कूलिंग टावर में लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दराज के इलाकों से भी धुएं का काला गुबार साफ देखा जा सकता है।

​शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शाम के समय जब अचानक टावर से लपटें उठने लगीं, तो प्लांट परिसर में मौजूद सैकड़ों कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, और उच्चाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसे में करोड़ो की नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है

औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट

Share This Article