NEWSPR डेस्क। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंगन घाट स्थित जेपी सेतु पुल से एक शादीशुदा महिला ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद SDRF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए डूबती महिला की जान बचा ली।
बचाई गई महिला की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है, जो गायघाट इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। SDRF की टीम ने महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने छलांग क्यों लगाई, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।