बोधगया में थाईलैंड की महिला पर्यटक से बाजार में चोरी, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बोधगया घूमने आई थाईलैंड निवासी विरवान प्रपोटम नामक महिला पर्यटक के साथ स्थानीय बाजार में खरीदारी के दौरान चोरी की घटना हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर की संध्या महिला पर्यटक प्राची होटल के पास बाजार में शॉपिंग कर रही थीं। इसी दौरान किसी बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके पिट्ठू बैग से नकदी और अहम दस्तावेज निकाल लिए. बैग में 20 हजार थाई बाट,10 हजार भारतीय रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, दो क्रेडिट कार्ड शामिल था

वही घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्ध की पहचान में जुटी हुई है। पीड़ित विदेशी महिला ने बोधगया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

सीसीटीवी में दिख रहा है कि ब्लू रंग का शाल ओढ़े हुए एक युवक ने महिला के पीठ पर टंगा हुआ पिट्ठू बैग से पर्स निकाल लेता है उसके साथ एक और लड़का भी दिखाई दे रहा है. वहाँ से निकलने के बाद दोनों दो दिशा में चला जाता है फिर दूसरे सीसीटीवी में दिख रहा है कि दोनों साथ हो जाता है और फिर तीसरी सीसीटीवी में दिख रहा है कि तीन लड़के साथ में हो जाते है. वही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लड़कों की पहचान करने में जुट गई है.

Share This Article