पटना STF की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला कुख्यात अपराधी चंदन कुमार गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क | पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने अंतरजिला स्तर पर सक्रिय कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी पटना, नालंदा और रोहतास जिलों में कई संगीन मामलों में वांछित था।

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन कुमार बिहटा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और उसे धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक, चंदन कुमार पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, अप्रैल 2025 में उसने फुलवारी थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य फरार सहयोगियों को लेकर अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

इस गिरफ्तारी को पटना STF की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे अंतरजिला अपराध पर लगाम कसने में मदद मिलेगी

Share This Article