NEWS PR डेस्क: पटना में शनिवार की सुबह शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ 78 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका माधवी कुमारी की उनके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना एजी कॉलोनी पार्क के पास स्थित हाउस नंबर C-71 की है, जहाँ मृतका अकेली रहती थीं। पुलिस के अनुसार, उनके शरीर पर चाकू से कई वार के निशान पाए गए हैं, जबकि हाथ की अंगूठी और गले की चेन भी गायब है, जिससे पुलिस लूटपाट की भी आशंका जता रही है।
घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब महिला घर पर अकेली थीं। सुबह जब घर का दरवाज़ा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ और अंदर जाकर देखा तो शिक्षिका को खून से लथपथ अवस्था में पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस, सचिवालय एसडीपीओ-2 साकेत कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घर के अंदर से खून के धब्बे, टूट-फूट और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि घटनास्थल से मिले निशान यह दर्शाते हैं कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है और आरोपियों ने वारदात को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया है।
फिलहाल पुलिस हत्या को लूटपाट और निजी रंजिश, दोनों कोणों से जांच रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस जघन्य हत्या से पूरे एजी कॉलोनी इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।