NEWS PR डेस्क :अब बिहार से अयोध्या की यात्रा यात्रियों के लिए पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है। बेगूसराय से अयोध्या के बीच नियमित रूप से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से तय की गई है। इस नई रेल सेवा में बिहार के कई स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि यह ट्रेन राज्य के किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी।
रेल मंत्रालय ने एक अहम निर्णय लेते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस को कटिहार–बरौनी–हाजीपुर–छपरा–गोरखपुर रूट पर नियमित रूप से चलाने का फैसला किया है। इस कदम से बेगूसराय समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और खास तौर पर बेगूसराय से अयोध्या की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। यह ट्रेन बरौनी से अयोध्या का सफर करीब 12 घंटे में पूरा करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस को 30 जनवरी से नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन हर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और बिहार के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं, गोमतीनगर से ट्रेन का संचालन 1 फरवरी से शुरू होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच होंगे। इसके शुरू होने से बिहार के श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन की यात्रा और भी सरल हो जाएगी।
अगर ट्रेन की समय-सारिणी और ठहराव की बात करें तो यह अमृत भारत एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे (21:00) रवाना होगी। अगले दिन ट्रेन शाम 7:20 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसके बाद नवगछिया में 8:15 बजे, खगड़िया में 9:19 बजे, बेगूसराय में 9:51 बजे और बरौनी में 10:35 बजे इसका ठहराव होगा।
इसके बाद तीसरे दिन ट्रेन आधी रात 12:23 बजे हाजीपुर, 12:33 बजे सोनपुर, सुबह 2:50 बजे छपरा, सुबह 6:50 बजे गोरखपुर और सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। आगे यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए करीब दोपहर 1:30 बजे गोमतीनगर पहुंच जाएगी।
पटना और बनारस से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और बड़ी सौगात दी है। डीडीयू, पटना, जसीडीह और आसनसोल के रास्ते बनारस से सियालदह के बीच चलने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस नई अमृत भारत एक्सप्रेस अब संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को किया था, जबकि आम यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा 23 जनवरी से शुरू होने वाली है।