NEWS PR डेस्क: बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन खास है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहले चरण में सहायता पाने वाली महिलाओं को अब दूसरे चरण में अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए 2 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी।
ऐसे मिलेगा 2 लाख रुपये, जानिए शर्तें:
इस योजना का दूसरा चरण सबसे अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के अनुसार, जिन महिलाओं ने पहली किस्त की राशि से अपना रोजगार शुरू कर लिया है, उनके काम का 6 महीने बाद मूल्यांकन किया जाएगा।मूल्यांकन में यदि प्रगति संतोषजनक पाई गई और राशि का सही उपयोग हुआ, तो उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि किस्तों में मिलेगी, हालांकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विशेष स्थिति में एकमुश्त रकम भी दी जा सकती है।
1.56 करोड़ महिलाओं को मिल चुकी है पहली किस्त:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि योजना के पहले चरण में अब तक 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये की शुरुआती राशि DBT के जरिए भेजी जा चुकी है।
जो महिलाएं ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में अब तक छूट गई हैं, उनके खातों में भी जल्द ही पहली किस्त भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पलायन पर लगेगी लगाम:
मुख्यमंत्री का मानना है कि इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य के भीतर ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे मजबूरी में बिहार से बाहर जाने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगेगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर परिवार से कम से कम एक महिला उद्यमी के रूप में उभरे, ताकि बिहार की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिल सके।