राजधानी में एक बार फिर से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में 306 नए मामले सामने आए

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना काल में हुआ बिहार विधानसभा चुनाव अब ख़तम हो चूका हैं जिसका परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जायेगा.चुनाव की समाप्ति के बाद पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। रविवार को आए रिपोर्ट के अनुसार पटना में 306 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं इसके बाद कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा हैं।

नए कोरोना केस मिलने के बाद पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,677 हो गई है. हालांकि अभी तक 35,621 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1777 है.संक्रमितों की संख्या में इजाफे के बाद एक अच्छी खबर ये हैं की पटना का रिकवरी रेट 93% है। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि चुनाव के बाद बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना जांच की गई और चुकिं जांच की संख्या ज्यादा मात्रा में हुई हैं इस कारन संक्रमितों की संख्या ज्यादा आई है.

सिविल सर्जन का कहना है कि ज्यादा संख्या में संक्रमितों का मिलना चिंता की बात है. उन्होंने अपनी चिंता जताते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की हैं और कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन को फॉलों करने को भी कहा हैं।

Share This Article