NEWSPR डेस्क। नालंदा में नामांकन के चौथे दिन सिलाव प्रखंड कार्यालय में काफ़ी गहमा गहमी देखने को मिली। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं माहुरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि गुलशन कुमार ने बताया कि उनके ऊपर लगातार चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है ,कई तरह के मुकदमे भी जबरन थोपे जा रहे हैं। जिसके कारण मुखिया पुत्र गुलशन कुमार और मुखिया प्रत्याशी किरण देवी को जान का खतरा है।
उन्होंने आशंका जताई है कि मुखिया चुनाव में उनकी जानमाल को खतरा है। दोनो मां और पुत्र की हत्या भी हो सकती है क्योंकि उनके ऊपर चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। बावजूद उन्होंने मुख्य चुनाव का नामांकन कराया है। मुख्या प्रत्याशी प्रतिनिधि ने इस बार चुनाव में मुखिया पुत्र गुलशन कुमार और मुखिया प्रत्याशी किरण देवी को जान का खतरा बताया है।
बता दें कि तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत से मुखिया पद के लिए किरण देवी ने पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही समर्थकों का हुजूम से प्रखंड में देखने को मिला। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराते हुए अभ्यर्थियों को नामांकन कराया गया। नीरपुर पंचायत से मुखिया पद पर कुमारी सविता ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया। वहीं माहुरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि गुलशन कुमार ने बताया कि उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है ,कई तरह के मुकदमे भी जबरन थोपे जा रहे हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा