तेजस्वी यादव का तारापुर दौरा : संग्रामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव का किया दौरा, नीतीश सरकार के 16 सालों की खामियों  को गिनाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तारापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने संग्रामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने नीतीश सरकार के 16 सालों की खामियों  को गिनाया । आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले तारापुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने संग्रामपुर प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया। यहां उन्होंने नीतीश सरकार के 16 सालों की खामियों  को गिनाया। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सभी का लचर व्यवस्थाओं का दौर चल पड़ा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि स्कूल है शिक्षक नहीं, खेत हैं परंतु सिंचाई के पानी नहीं, अस्पताल में डॉक्टर तैनात है परंतु दवाई नहीं। आज प्रखंड स्तर से लेकर जिला के किसी भी स्तर तक काम करवाने के लिए जनता को रिश्वत देना  पड़ता है। अफसरशाही कर्म सीमा पर है। नीतीश सरकार ने अफसरों को जनरल डायर बना दिया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हर जाति एवं हर वर्ग की पार्टी है। यह किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष या जाति विशेष पर काम नहीं होता। आपके तारापुर विधानसभा क्षेत्र से मैंने वैश्य समाज के शिक्षित योग्य कर्मठ संघर्षशील एवं बेदाग छवि वाले प्रत्याशियों को आपके क्षेत्र में उतारा हूं। हमें भाई समझ कर तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार लालटेन छाप पर बटन दबाकर भाई अरुण कुमार साहू विधानसभा भेजने का काम करें।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article