NEWSPRडेस्क। खगड़िया में बुधवार को आकाश में बादल छाया रहा है। कभी सूरज निकलता तो कभी बादलों के बीच छुप जाता। वहीं सर्द हवा के कारण लोग बेहाल दिखे। कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। ठंड बढ़ने से गरीब तबके के लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। खासकर वह लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हैं ।
दरअसल, खगड़िया सहित आसपास के जिलों में कई दिनों से पछुआ हवा की रफ्तार तेज हो गई है। जिससे जिले में कनकनी बढ़ गई है। इस तरह की ठंड से बच्चे और बुजुर्गों को बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के बाद हल्का धूप होने से कुछ राहत मिली। ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट