बबलू उपाध्याय
बक्सरः पिछले तीन साल से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा राज्य सरकार के सामने कुछ मांगे रखी जा रही थी, लेकिन अभी तक सरकार ने उसे पूरा नहीं किया है। जिसको लेकर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। यह कहना है बक्सर के स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन का। जो सोमवार को एकदिवसीय हड़ताल पर रहे।
अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर संगठन सचिव रवि भूषण ने बताया कि तीन साल से सरकार से पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट बोर्ड के प्रावधानों को लागू करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा कई कर्मियों के वेतन में भी कई प्रकार की विसंगतियां हैं, जिन्हे दूर करने की मांग की जा है। वहीं समान काम, समान वेतन सहित 15 मांगें हैं, जिनके लिए सरकार से मांग की गई है।
24 घंटे का समय
सरकार का विरोध कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि चार माह से कोरोना में सभी ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है। अब बारी सरकार की है, कि वो हमारी मांगों को पूरा करे। संगठन सचिव ने कहा कि सरकार के सामने 24 घंटे का समय दिया गया है कि वो हमारी मांगों पर विचार करे, ऐसा नहीं होने पर सभी स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसके बाद होनेवाली समस्या के लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी।