बिहार में कोरोना के डरा रहे आंकड़े, 24 घंटे में मिले 422 मरीज, AIIMS में एक युवती की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में लगातार कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों के मुकाबले आज सबसे ज्यादा केस आए हैं। बता दें कि 154 दिन बाद 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 422 मरीज सामने आए हैं। पटना से 165 मरीज मिले हैं। जिससे राज्यों के एक्टिव मरीजों की संख्या 1741 हो गई है।

शुक्रवार को भी एक 20 साल की लड़की की पटना एम्स में मौत हुई थी। हालांकि वह ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थी। पटना एम्स में कोरोना के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि युवती पहले महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार को गया में सबसे अधिक 46, मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, वैशाली में 17, भागलपुर में 17, बेगूसराय में 14, जहानाबाद में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.362 फीसदी जबकि पटना की बढ़कर 2.50 फीसदी हो गई है।

Share This Article