24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले, पटना में कुल 114 नए केस दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बता दें कि बीते 24 घंटे में 290 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में 114 नए केस दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटों में बिहार में 1 लाख 14 हजार 412 सैंपल की जांच की गई। वहीं अरवल, बेगूसराय, बक्सर, गया, खगड़िया, लखीसराय, नवादा और पश्चिमी चंपारण मे एक भी मरीज नही मिलें।

एक्टिव मरीजों की बात करें तो पूरे बिहार में 1476 और पटना मे 542 एक्टिव मरीज हैं। वहीं सुपौल में 137, अररिया में 127, भागलपुर में 74, कैमूर में 53, गया में 41 और मुजफ्फरपुर में 51 इसके अलावा सहरसा और सुपौल में 20-20, रोहतास में 19, अररिया में 16, पूर्णिया में 11, भागलपुर में 9, मधुबनी और वैशाली में 7-7, सारण और मुंगेर में 6, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और समस्तीपुर में क्रमश: 5-5-5-5 केस आए।

इसके अलावा पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और शेखपुरा में 4-4-4, दरभंगा में 3, जमुई, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार और शिवहर में क्रमश: 2-2-2-2-2, बांका, कैमूर, मधेपुरा, सीतामढ़ी और सिवान में क्रमश: 1-1-1-1-1 मरीज मिले। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1476 हो गई।

Share This Article