बीच चौक पर दूध मुहे बच्चों के साथ महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, लग गया जाम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर के समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बीच सड़क पर बैठ गई जिसमें एक बच्चे तो दूध मुहा बच्चा है , महिला मनीषा कुमारी अपनी मांगों को लेकर जमकर जिलाधिकारी के विरोध में नारेबाजी करने लगी इतना ही नहीं देखते ही देखते ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची.

महिला का कहना था कि हमें कोई रोजगार नहीं है मैं जिलाधिकारी के पास लोन लेने की फरियाद लगाने आई थी लेकिन महीनों से चक्कर काट रही हूं मेरी सुनवाई नहीं हो रही है अब मैं यहीं पर बीच चौराहे पर आत्मदाह कर लुंगी….इतना ही नहीं महिला ने सदर अस्पताल के रवैया की भी पोल खोल दी उन्होंने कहा मेरी जब नॉर्मल डिलीवरी होने वाले थे तब जबरन बड़ा ऑपरेशन कर दिया गया आखिर डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं फिर मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया। गौरतलब हो की महिला मनीषा कुमारी का पति मुकेश कुमार किसी तरह रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है महिला के बीच चौक पर बैठ जाने से सड़कों पर जाम लगने लगा, कुछ देर बाद महिला व पुरुष पुलिसबल ने मिलकर उसे किसी तरह समझा बुझा कर चौक पर से हटाया फिर आवाजाही शुरू हुई।

Share This Article