अगर इस गर्मी में चाहते है उत्तराखंड जाना,IRCTC लेकर आया 11 दिन का स्पेशल टूर पैकेज, जानें….

Patna Desk

NEWSPR DESK- आइआरसीटीसी उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पहली बार भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, मानसखंड यात्रा कराएगी।

बता दे की रविवार को बरौनी जंक्शन पर जानकारी देते हुए आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी रांची के अरविंद चौधरी, टूरिज्म मानिटर पटना, नरेंद्र कुमार सिंह एवं स्टेशन सुपरवाइजर ललित कुमार ने बताया यह पहल पूर्वी भारत के यात्रा प्रेमियों को उत्तराखंड के छिपे रत्नों की खोज करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से है।

उन्होंने कहा कि स्पेशल टूरिज्म ट्रेन एक व्यापक यात्रा कार्यक्रम को कवर करेगा। इसमें अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत, लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल एवं टनकपुर शामिल है।

 

हावड़ा से शुरू होकर यह तीर्थ और विरासत यात्रा कुल 10 रात एवं 11 दिन में पूरी होगी। यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने की सुविधाएं विभिन्न स्टेशनों पर व्यवस्थित की गई है।

 

इनमें हावड़ा, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, सिवान, छपरा, गोरखपुर स्टेशन शामिल हैं। इस पैकेज में वातानुकूलित थ्री टियर ट्रेन यात्रा, होटल, होम स्टे ठहरने की सुविधाएं शामिल हैं।

Share This Article