NEWSPR DESK- देश के 10 रूटों पर बुलेट ट्रेन चलेगी. एक दिन पहले ही प्रधान मंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र में तीन और नए रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है. अहमदाबाद से मुंबई रूट पर काम तेजी से चल रहा है. रेल मंत्री 2026 में बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर चुके हैं.
बता दे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री ने जिन तीन नए रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है, उनमें उत्तर, दक्षिण और पूर्व शामिल हैं. बता दे की मौजूदा समय अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन का निर्माण चल रहा है. इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन करा रहा है. दिल्ली मुंबई अहमदाबाद के अलावा भविष्य में छह और रूटों पर बुलेट चलाने की तैयारी है. इन सभी छह रूटों पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. इनमें से दो रूटों पर डीपीआर बनने का काम चुनाव के बार शुरू हो जाएगा.