NEWSPR DESK- दिल्ली में रोजाना ऑफिस आने-जाने वाले लोगों के लिए एक राहत वाली खबर निकल कर सामने आई है। क्योंकि, अब उन्हें टैक्सी और कैब पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा. खबर कुछ ऐसी है की कि राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर और एवेग को दिल्ली में “प्रीमियम बस सर्विस” संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से लाइसेंस मिल गया है. एवेग दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में एक ऐप-आधारित शटल सेवा है.
टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उबर जल्द ही बस सेवाएं शुरू करेगा, जबकि एवेग के सीईओ विवेक लारोइया ने बताया कि इन प्रीमियम बस का परिचालन लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगा.