NEWSPR डेस्क। बिहार में सरकार से निकलने के बाद भाजपा पूरी तरह से तिलमिला गई है। शायद यही कारण है कि गृह मंत्री बार बार बिहार दौरे पर पहुंच रहे और आम सभा को संबोधित कर रहे। अमित शाह 11 अक्टूबर को फिर बिहार आ रहे। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है। सीएम नीतीश ने कहा है कि कोई कहीं भी जा सकता है, सभी को अधिकार है। कोई कहीं जाना चाहता है उसको क्या कीजिएगा, जाने दीजिए।
अमित शाह तके दौरे को लेकर बिहार सरकार के राजद और जदयू दल दोनों भी लगातार बयानबाजी कर रहे।बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर गांधी मैदान ने आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी।