आगलगी में झोपड़ी समेत घरेलू सामान जलकर राख

Patna Desk

 

कैमूर: आगलगी की घटना में झोपड़ी समेत सामान जलकर राख हो गया।यह घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। कुदरा थाना क्षेत्र के पवरा गांव के जगनरायण पासवान व कृष्णा पासवान का झोपडी व घर आग लग गयी और इस घटना में घर में रखे गए अनाज, कपड़े, विस्तर सहित हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गयी है। इससे पहले जब आग लगी तो आस पास रहे लोग मौके पर पहुंचे और आग को काफी बुझाने का प्रयास किया। मगर जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आगलगी में घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ितों ने इसकी जानकारी सीओ को देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है।

Share This Article