भागलपुर : गोराडीह थाना अंतर्गत सारथ गांव में आम के पत्ता तोड़ने को लेकर दो पक्ष में मारपीट कई लोग घायल सभी घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज भागलपुर में चल रहा है घायल संजय कुमार का कहना है कि शादी का गलसेहदी के लिए आम का पत्ता तोड़ने बगीचा गए थे जिसमें कोयला गांव के दबंग पुरण यादव , नवल यादव,पंकज यादव, बबलू यादव, बटेली यादव, सागर यादव एवं अन्य 15 से 20 संख्या में आकर मारपीट करना शुरू कर दिया।
कुछ पुछा भी नही तब हमलोग गोराडीह थाना गये थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पहले इलाज कराओ उसके बाद केस होगा संजय ने बताया कि मेरे अलावा छः और लोग घायल है जिसका माथा फटा है हाथ फटा है पैर का एड़ी फटा है सभी का नाम चंदन पासवान, कुंदन पासवान, सुनीता कुमारी, लाखो देवी, कविता देवी, हरिहर पासवान सभी लहू लोहान है।