इस दिन कर सकते है पीएम मोदी वनारस से नामांकन, कन्फर्म हो गई डेट…

Patna Desk

NEWSPR DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

बता दे की इससे पहले 13 मई को पीएम मोदी का मेगा रोड शो काशी में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह रोड शो करेंगे और उसके बाद नामांकन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी रोड शो को कामयाब बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 10 लाख लोग बनारस की सड़कों पर उतरेंगे.

सूत्रों के मताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे. शाम के वक्त मोदी लगभग 10 किमी. लंबा रोड शो करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी लंका स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर उनका रोड शो शुरू होगा. पीएम मोदी के संभावित रूट के अनुसार लंका के बाद अस्सी, भदैनी, मदनपुरा, जनगंबाडी, गोदौलिया, चौक, बुलानाला, मैदागिन, लोहटिया, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर के बाद मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो खत्म होगा. अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Share This Article