एक्स ने बैन किए 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, जानें वजह…

Patna Desk

NEWSPR DESK- एलन मस्क द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी की है.

बता दे इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने भारत में पॉलिसी उल्लंघन को लेकर 184,241 अकाउंट्स बैन किए हैं. यह आंकड़ा 26 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 के बीच का है. इनमें ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और नॉन-कंसेंशुअल नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे.

एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के कंप्लायंस में अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा, “उसे अपने ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं.” इसके अलावा, कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ अपील कर रही थीं.

 

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया. कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया.

Share This Article