एक जुलाई से सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर चलेगा डे कोर्ट, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर राधेश्याम शुक्ल ने दिया आदेश

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कैमूर,एक जुलाई से सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर डे कोर्ट चलेगा। इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर राधेश्याम शुक्ल ने आदेश जारी किया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर 15 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक मॉर्निंग कोर्ट चल रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर राधेश्याम शुक्ल के आदेश दिनांक 5 अप्रैल सन 2024 के पत्र के आलोक में दिनांक 1 जुलाई सन 2024 से डे कोर्ट चलेगा।

जो समय 10:30 बजे से 1:30 बजे दोपहर तक एवं 1:30 से 2:00 बजे दिन तक लंच तथा 2:00 बजे दोपहर से 4:30 शाम तक दे कोर्ट चलेगा। गर्मी के दिनों में 15 अप्रैल से 29 जून सन 2024 तक मॉर्निंग कोड चल रहा है।

Share This Article