एनएमओपीएस कैमूर के तत्वाधान में एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक शांतिपूर्ण निकाला पैदल मार्च।

Patna Desk

 

नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेशन स्कीम यानी एनएमओपीएस कैमूर के तत्वाधान में रविवार 16 अप्रैल को कैमूर जिले के एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें जिले के हर ब्लॉक से शिक्षक और कर्मचारियो ने भाग लिया। यह शांतिपूर्ण मार्च प्रस्तावित समय से 10:30 बजे शुरू हुआ जो शांतिपूर्ण रहा और इसका ख्याल रखा गया कि किसी भी तरह से आम नागरिकों को कोई भी असुविधा न हो तथा यातायात सुचारू रूप से चले।

वही पैदल संवैधानिक मार्च के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिलाध्यक्ष डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए यह संकल्प लिया कि हम माननीय तेजस्वी यादव जी से उनके चुनाव एजेंडा में पुराने पेंशन बहाली की याद दिलाते रहेंगे तथा जब तक पुरानी पेंशन नहीं मिल जाती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर विभाग अपने स्तर पर एक उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव उप सचिव का चुनाव जल्द से जल्द करके सूचित करे। ताकि सभी विभाग के कर्मीअपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं। कार्यक्रम में कई कर्मचारियों ने जिला बैठक अगले महीने भी बुलाने की मांग की। सभी ने सर्वसहमति से हर विभाग में पदाधिकारी नियुक्त करके ज्यादा संख्या में सदस्यता अभियान चलाए जाने और लोगो को जागरूक करने पर बल दिया।

कार्यक्रम का समापन डॉ बंशीधर उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। जिन्होंने इतनी गर्मी में भी पूरी शिद्दत से संघर्ष करने वाले साथियों को हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सचिव सुशील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार, धीरेंद्र पांडे, अदनान आलम, तस्लीम, श्याम, गणेश पांडे, रविशंकर राम, राकेश कुमार, अनिल कुमार, राम कुमार राम, उदयचंद राम, फेंकन शर्मा, जितेंद्र राम, अलिता सिंह, अजय कुमार, अशोक यादव, बृजकिशोर राम, दुलार चद राम, माधुरी कुमारी, राजेश कुमार, सुभाष पासवान, विनीत कुमार, रामचंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, संदीप कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

Share This Article