ऐसे करें कन्या पूजन, मिलेगा बहुत लाभ

Patna Desk

NEWSPR DESK- चैती नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है और नवरात्र में म कन्या पूजन का विशेष महत्व है, क्यूंकि कन्याएं मां दुर्गा का रूप मानी जाती है।

साथ ही मां लक्ष्मी का भी स्वरूप मानी जाती हैं। । पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने राक्षस कालासुर को हराने के लिए एक युवा लड़की के रूप में अवतार लिया था। इसलिए नवरात्र पर कन्या पूजन को बेहद शुभ माना जाता है।

बता दे की इन बातों का खास  ध्यान रखे जब आप कन्या पूजन कर रहे हो तो।

पूजा की शुरुआत कन्याओं के स्वागत से करें।

इसके बाद उनके पैर धोकर आसन पर बिठाएं।

कलावा, पवित्र धागा, माथे पर लाल कुमकुम लगाएं।

पूड़ी, काले चने, नारियल और हलवे को भोग के रूप में खिलाएं।

इसके बाद कन्याओं को उपहार जैसे- चुनरी, चूड़ियां और नए कपड़े दें।

फिर फल और दक्षिणा क्षमता अनुसार दें।

इसके साथ ही पैर छूकर कन्याओं का आशीर्वाद लें।

अंत में उन्हें थोड़ा अक्षत देकर उनसे अपने घर में छिड़कने को बोलें, साथ ही स्वयं भी लें।

Share This Article