कटिहार में इस अद्धभुत नवजात को देख कर लग गई भीड़, सदर अस्पताल में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में कुदरत का करिश्मा देखा गया। जहां चार पैर हाथ वाले बच्चे का जन्म हआ है। इस करिश्मा को देख लोग कलयुग में भगवान के अवतार रूप को मानने लगे। कटिहार सदर अस्पताल के प्रसूता विभाग में नवजात बालक के जन्म को देख लोगों की भीड़ लग गई। यहां मुफ्फसिल इलाके के हफलागंज गांव से आयी एक माँ ने प्रसव के दौरान चार हाथ-चार पैर के स्वस्थ बालक को जन्म दिया है। सबसे बड़ी बात है कि बालक स्वस्थ है।

बालक के पिता राजू साह ने कहा कि कई बार अल्ट्रासाउंड कराया था। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों की कोई जिक्र नही की गयी थी। अब नवजात बालक की स्थिति क्रिटिकल है। पिता पश्चिमबंगाल का रहने वाला है और हफ़्लागंज इलाके में पत्नी घर है।

वहीं सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ शशिकिरण ने कहा कि इसे अदभुत बालक नही फिजिकली दिव्यांग कहेंगे। गर्भावस्था या गर्भधारण के दौरान किसी कारण वश ऐसा बड़ा बालक का जन्म हुआ है। जिसे ऑपरेशन कर प्रसूता के शरीर से बाहर निकाला गया है। अगर गर्भावस्था में इसकी जानकारी को तो इसे रिमूव कर देते।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article