NEWSPR डेस्क। अग्निपथ स्कीम को लेकर पिछले 4 दिनों से मुंगेर में अलग-अलग जगहों पर अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना क्यूल रेलखंड के लखीसराय में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों द्वारा आगजनी की घटना में ट्रेन को आग हवाले कर दिया गया था।
जिसके बाद आज शनिवार को सभी ट्रेन रद्द होने के बाद डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को कड़ी सुरक्षा के बीच स्काउट करते हुए रेल पुलिस ने सभी स्टेशनों से पार कराया। इस दौरान जमालपुर जंक्शन पर खुद रेल एसपी आमिर जावेद सहित जीआरपी एवं आरपीएफ के भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों द्वारा डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस को एस्कॉर्ट किया गया।
वहीं जमालपुर में दूर दराज से आने वाले प्रत्येक एक्सप्रेस ट्रेंन को पुलिस सुरक्षा के बीच ट्रेन को कराया जा रहा है। डाउन विक्रमशिला से सफर कर जमालपुर स्टेशन पर उतरे रेल यात्रियों ने कहा कि जिस तरह से कल बिक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन को जला दिया गया था उस घटना को सुनकर हमलोग काफी डरे सहमे हुए थे। लेकिन पटना से लेकर जमालपुर तक प्रत्येक बोगी में आज यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक बोगी में पुलिस फोर्स की काफी ज्यादा व्यवस्था की गई थी और हम लोग सुरक्षित तरीके से यात्रा किए। इसके लिए रेल यात्रियों ने भारतीय रेलवे को भी धन्यवाद दीया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट