किसान अगर चाहते है कम समय में ज्यादा फसल, करें ये , होगी बंपर कमाई…

Patna Desk

NEWSPR DESK- खेती किसानी के लिए समय-समय पर किसानों को तरह-तरह के अनुदान दिए जाते हैं. बता दे की ऐसी ही कुछ फसलें गर्मी के मौसम की हैं, जिन्हें लगाकर किसान खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इनमें से एक चरी की फसल है, जो किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं.

 

गेहूं की फसल काटने के बाद कर सकते हैं पैदावार

खेती किसानी में चरी की फसल काफी कारगर होती है. गेहूं की फसल काटने के बाद दो बार ट्रैक्टर से जुताई कर किसान अपने खेत में चरी के बीज की बुवाई कर सकते हैं. 1 महीने में तैयार होने वाली चरी की फसल हरी खाद के रूप में किसानों के काम आती है. इसके साथ ही किसान हरे चारे के रूप में बड़े पैमाने पर इसकी खेती से हजारों रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं. इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा इस फसल से दूध देने वाले जानवर को है. क्योंकि, इसका चारा खिलाने से उनके दूध उत्पादन की क्षमता पहले से ज्यादा हो जाती है. साथ ही जानवर भी कई बीमारियों से मुक्त हो जाते हैं.

 

 

Share This Article