केंद्र सरकार ने दवा कंपनियों को दिया बड़ा झटका, 156 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध

Patna Desk

NEWSPR DESK – स्वास्थ्य के लिए खतरनाक दावओं को लेकर सरकार सख्त हो चुकी है बता दे सरकार ने कई दावओं पर बैन लगा दिया है।सरकार ने बुखार, जुकाम, एलर्जी और दर्द के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 156 फिक्स्ड-डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

चलिए आपको बताते हैं कि एफडीसी आखिर कौन से दावों को कहा जाता है,एफडीसी उन दवाओं को कहते हैं जिन्हें दो या दो से अधिक दवाओं को निश्चित अनुपात में मिलाकर तैयार किया जाता है। इस समय बड़े स्तर पर ऐसी दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन्हें कॉकटेल दवाएं भी कहा जाता है।

इसी के साथकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित दर्द की दवाओं के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले एसेक्लोफेनाक 50 एमजी + पैरासिटामोल 125 एमजी टैबलेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।प्रतिबंधित एफडीसी में वह सभी दवाई शामिल है जिसमें पेरासिटामोल मिला हो।

Share This Article