NEWSPR DESK- केके पाठक अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। इस बार राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच चल रहे अहम की लड़ाई में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का बजट मार्च से स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। बता दे की शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को आहुत बैठक भी बेनतीजा रही। स्वास्थ्य के कारण कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी शामिल नहीं हुए।
उधर, बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव ने नई-नई कमी बताकर बजट को स्वीकृत करने से पहले सुधार करने का निर्देश दिया।
जानकार लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब विश्वविद्यालय के बजट को शिक्षा विभाग जून तक रोका है। जब तक बजट की स्वीकृति नहीं मिलगी। विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही पेंशन की राशि भी नहीं मिलेगी। शिक्षक व पेंशनभोगियों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आंतरिक स्रोत से भुगतान किया है।