भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी सावन की सातवीं सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में गंगाजल दूध शहद से बाबा का पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से किया वही भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर भूतनाथ मंदिर शिव शक्ति मंदिर मानस कामना नाथ मंदिर के अलावे दर्जनों शिवालयों में रंग रोगन वह फूल पत्तियों से सजावट की गई है, गौरतलब हो की सातवीं सोमवारी गजकेसरी सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग के शुभ संयोग में यह सोमवारी अपने आप में काफी हम मुहूर्त रखता है शहर के विभिन्न मंदिरों में शाम के समय दूध शहद व रुद्राक्ष से बाबा का श्रृंगार भी होगा भीड़ के मद्दे नजर मंदिर प्रबंधन की ओर से वेरीकेटिंग भी की गई है साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।