चलती ट्रेन से गिरने से एक महिला को आरपीएफ जवान में बचाया

Patna Desk

NEWSPR DESK -गया जंक्शन पर एक महिला यात्री को चलती गाड़ी से नीचे गिरने से बचाकर आरपीएफ़ ने उनकी जान बचा लिया। गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि आपरेशन जीवन रक्षा के तहत यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया।

उन्होंने बताया कि गया के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा अप एवं डाउन से आने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा था। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13009, अप दून एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 पर समय करीब 04:51 बजे आने के उपरांत अपने निर्धारित ठहराव के बाद समय करीब 5:00 खुल गई। तभी देखा गया कि एक महिला यात्री चलती हुई गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में उनका हाथ अनबैलेंस हो गया। जिस कारण उनका हाथ दरवाजा से लगे हैंडल पकड़े नीचे घसीटते हुए आगे बढ़ रही थी। दिल्ली एंड में ट्रेन पास करा रहे प्रधान आरक्षी रमेश चंद राम रेसुब पोस्ट गया के साथ उपनिरीक्षक अजय तिगा द्वारा सूझबूझ एवं सतर्कतापूर्वक महिला यात्री को गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच रहे गैप में नीच गिरने से बचा लिया गया। जिसे ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा देखा तो उक्त गाड़ी के गार्ड को वॉकी टॉकी से गाड़ी को स्लो करने का सूचना दी। इसके बाद महिला यात्री को उसी ट्रेन में चढ़ाया गया।

बता दें कि कई ऐसी संभावित घटनाओं को गया आरपीएफ़ पोस्ट के पदाधिकारियों की टीम और इनके साथ रहे जवानों ने कई यात्रियों की जान बचाते आ रहे हैं। जिन्हें समय समय पर पुरस्कृत भी किया जाता रहा है।

Share This Article