जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पोक्सो एक्ट पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Patna Desk

 

भागलपुर:  समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा आज पोक्सो एक्ट पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से भागलपुर के भीखनपुर के पास एक नीजी होटल में आयोजित की गई जिसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश , जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण के सभी आयाम को पूरा करना और 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर मानसिक प्रताड़ना किसी भी तरह नहीं दी जाए इस पर वार्ता की गई वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अगर गलती करते हैं तो उसे सजा दें लेकिन उनके नाम को कहीं भी प्रकाशित न करें इससे उनमें और उग्रता बढ़ती है साथी उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को अच्छे वातावरण में रखकर स्वस्थ मानसिकता फिर से उत्पन्न की जा सकती है उसे पर हम लोगों को जोड़ देना चाहिए कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिलाधिकारी बारिया पुलिस अधीक्षक के अलावे जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी व शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article