NEWSPR DESK- देशभर में गर्मी का प्रभाव बढ़ चुका है । राजधानी में भी दिन में झुलसाने वाली धूप से लोग परेशान हैं। अप्रैल महीने का अभी दूसरा सप्ताह जहां शुरू ही हुआ है वहीं इस बढ़ती गर्मी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार आने वाले समय में कितनी गर्मी पड़ने वाली है।
मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों के लिए हीटवेब की भी चेतावनी दी है। इस बीच IMD ने राहत की खबर देते हुए मौसम को लेकर बताया है कि आज यानी 9 अप्रैल को बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना हैं।
सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। साथ ही तापमान भी थोड़ा बढ़ेगा।