ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो लोग गिरफ्तार, असम से खरीदी कर बिहार में हो रही थी डिलीवरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस ने मंगलवार की रात राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा शहीद चौक स्थित एक ढ़ाबा के पास एक ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने ट्रक के कैबिन से 206.8 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में ट्रक मालिक पटना के ब्रजेश कुमार, जहानाबाद के ट्रक चालक गुड्डु कुमार यादव एवं लखीसराय के बिरजू कुमार को गिरफ्तार किया है। गांजा असम से खरीद कर लखीसराय के बड़हिया में डिलीवरी देने के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने गांजा कारोबारी की भी शिनाख्त कर ली है। जिसको डिलिवरी दिया जाना था। पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हेरूदियारा शहीद चौक के पास एक ढाबा पर बीआर01जीएच-4715 नंबर की 12 चक्का ट्रक खड़ी है। जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपा कर ले जाया जा रहा है। कासिम बाजार थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गयी।

पुलिस ने वहां खड़ी ट्रक की जब तालाशी ली तो ट्रक के कैबिन एवं अन्य गुप्त जगहों से102 पैकेट बरामद किया गया। जिसमें गांजा पैक था। पुलिस ने ट्रक से कुल 2 क्विंटल 6 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में ट्रक मालिक पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर निवासी ब्रजेश कुमार, चालक जहानाबाद जिला के सकुराबाद थाना क्षेत्र के पीड़ी चकुरा गांव निवासी गुड्डु कुमार यादव एवं लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी बिरजू कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गांजा के साथ ही 18 हजार नगद रूपया, 4 मोबाइल एवं गाड़ी का कागजात व चालक का ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त किया है। एसपी ने बताया कि असम राज्य के परपेटा से गांजा की खरीद की गयी थी। जिसे इस ट्रक में छिपा कर लखीसराय के बड़हिया पहुंचाना था। गांजा को असर से लखीसराय तक जाने की जवाबदेही बिरजू कुमार की थी।

जो इन लोगों के साथ मिलकर गांजा लेकर बड़हिया ले जा रहा था लेकिन मुंगेर पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि असम में इस गांजा की खरीद प्रतिकिलो 5000 रूपया किया गया। जिसे बड़हिया में ले जाकर 10 हजार रूपया में थोक भाव में बेचना जाना था। जिसके बाद यह गांजा स्थानीय खुदरा विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाने वाला था।

गांजा तस्करों के अनुसार इसका बाजार मुल्य 20 लाख 60 हजार है लेकिन बाजार में गांजा की कीमत इससे अधिक है। इस मामले में कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 220/22 दर्ज किया गया है। तीनों गिरफ्तार गांजा तस्करों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि मजहर मकबूल, रामप्रवेश कुमार भारतीएवं जिला आसूचना ईकाई के पुलिस बल शामिल था।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article