NEWS PR DESK- बिहार के आरा रेलवे स्टेशन परिसर में आज देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.जब एक शख्स ने ट्रेन पकड़ने आएं पिता और पुत्री को गोली मारकर की हत्या,फिर आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया.इस घटना को अंजाम प्रेम प्रसंग में देने की आशंका जताई जा रही है.जहां एक साथ तीन लोगों की हत्या की घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में सनसनी मच गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.मामला मंगलवार देर शाम आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 के बीच नए रैंप ब्रिज की है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेल थाना पुलिस के साथ भोजपुर पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है.मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव शिव जी लाल के 50 वर्षीय पुत्र अनील कुमार और उनकी बेटी 18 वर्षीय आयुषी कुमारी उर्फ जिया है.जो हाल ही में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड़ मुहल्ला में अपना मकान बनाकर रहते थे।
मृत आयुषी कुमारी उर्फ जिया 2 बहन और 2 भाई में दुसरे नंबर पर थी.जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई करती थी और वो होली पर्व में अपने घर आई हुई थी.जिसे दिल्ली ट्रेन से छोड़ने के लिए पिता आज अपने साथ आरा रेलवे स्टेशन पर आएं हुए थे.इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया.जबकि गोली मारने वाले शख्स का नाम अमन कुमार है।
जो उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव का रहने वाला बताया जा है.मिली जानकारी के अनुसार बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड़ मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय अनील कुमार अपनी 18 वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ाने आज देर शाम आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.तभी वो जैसे ही रैंप ब्रिज को क्रॉस का प्लेटफार्म संख्या 2 पर आ रहे थे.इसी बीच अमन कुमार नाम के एक युवक पहले अनील कुमार को गोली मारी,फिर इसके तुरंत बाद ही उनकी पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को भी गोली मारकर हत्या कर दी.इसके बाद आरोपी शख्स ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
मृतक के परिजन और घटना के प्रत्यक्षदर्शी तेज कुमार की मानें तो आज देर शाम मृतक अनिल कुमार और उनकी पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से छोड़ने के लिए आरा रेलवे स्टेशन आएं हुए थे.जब वो सामान लेकर उनके साथ जा रहे थे,तभी एक युवक अचानक दोनों लोगों को गोली मार दी और फिर अपने को भी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम किस कारण से दिया गया है,इसकी जानकारी नहीं है.जबकि घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटनाक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है.उसके बाद सुसाइड हुआ है.इस तथ्य पर जांच जारी है.फिलहाल पुलिस मौके से एक देशी पिस्टल और खाली खोखा बरामद किया गया है.वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में एक साथ हुई तीन हत्या की जानकारी के बाद छानबीन करने पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडे ने कहा कि युवक अमन कुमार, युवती आरूषि उर्फ जिया और उसके पिता अनिल कुमार सिन्हा की मौत की जानकारी मिली है।
जानकारी मिली है कि अमन ने पहले दोनों को और फिर खुद को गोली मारी है.मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है,अनुसंधान किया जाएगा.तीन राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है.पिस्टल बरामद किया गया है.एफएसएल की टीम पहुंची है, जांच जारी है।