तनाव, गोलीबारी, दहशत को रोकने के साथ कोरोना के प्रति लोगों को उनकी जिम्मेदारी को बता रही है शेखपुरा पुलिस

PR Desk
By PR Desk

सुजीत

शेखपुरा: जिले में इन दिनों पुलिस पर काफी जिम्मेदारी आ गई है। एक तरफ कोरोना के बढ़ते प्रभाव,लॉकडाउन का पालन कराना,कोरोना पॉजिटिव की सुरक्षा इस बीच गांव में तनाव, संघर्ष, गोलीबारी, हंगामा से पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है।

शेखपुरा जिले के एक्सारी,पुरैना,मेहूस,कसार सहित दर्जनों गांव में कही गोलीबारी, तो कही लाठी डंडे से हमला की घटनाओं ने पुलिस की परेशानी को और बढ़ा दिया है, इस आपदा की घड़ी में आम लोगों के लिए पुलिस तंत्र खड़ा है, लेकिन इनके कार्यो की न तो प्रशंसा हो रही है न ही प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोरोना योद्धा के रूप में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और अधिकारी लगे है लेकिन उसके बाद भी प्रशंसा कम सुनने को मिलेगा।

हमारी नजरिया इनके कमियों को देखना है न कि इनके द्वारा किए जा रहे बेहतर काम को देखा जा रहा है।खैर मगही न्यूज जिला प्रशासन की पूरी टीम को धन्यवाद देती है जो इस आपदा की घड़ी में अपने को जोखिम में डालकर दिन रात कर्तब्यों पर डटे है।

Share This Article