तीन सूत्री मांगों को लेकर नालंदा जिला के सभी एंबुलेंसकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK : तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से नालंदा जिले के सभी 102 एंबुलेंसकर्मी कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सभी एंबुलेंसकर्मियों ने अपने-अपने एंबुलेंस को बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। नालंदा जिला एम्बुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष अमित पांडे ने बताया कि हमारी तीन सूत्री मांगों को लेकर डीपीएम से मुलाकात भी हुई थी लेकिन डीपीएम के द्वारा हम लोग के साथ बदसलूकी की गई। जिसके कारण गुरुवार से हम लोग कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए हैं।

तीन सूत्री मांगों में एंबुलेंस कर्मियों का चार महीने का बकाया वेतन सभी 102 एंबुलेंस का मेंटेनेंस कार्य शामिल है। हड़ताल कर रहे एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि नालंदा जिले का सभी 102 एंबुलेंस की हालत काफी जर्जर है। मेंटेनेंस के नाम पर बिलकुल जीरो है। भगवान भरोसे ही मरीजों को अस्पताल तक लाया जाता है। एंबुलेंसकर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एमवीए के द्वारा सभी एंबुलेंस की जांच करने का आग्रह किया। अगर समय रहते इन सभी 54 एंबुलेंस का मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Share This Article