दिल्ली के कोचिंग में हुई घटना मे सुरक्षा मानकों पर उठाए सवाल ,औरंगाबाद की बेटी की गई जान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-दिल्ली के कोचिंग में हुई घटना कोचिंग सेंटर्स पर सुरक्षा मानकों में हुई चूक की बात को एकबार फिर से सच साबित कर दिया है । औरंगाबाद के नबीनगर की बेटी तान्या की जान ले ली है । तान्या दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में संचालित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी और आईएएस की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी लेकिन उस भवन के बेसमेंट में अचानक पानी पानी जमा हो जाने की वजह से वहां मौजूद तान्या समेत 2 अन्य छात्रों की मौत हो गयी थी ।

इधर घटना के बाद उसके घर पर सन्नाटा पसर गया है । तान्या भाई ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से उन्हें तान्या के साथ हुए हादसे की सूचना मिली जिससे वे सकते में आ गए । परिजनों ने बताया कि तान्या पढ़ने में काफी ताज थी और उसने ईस बार यूपीएससी में सफल होने का दावा भी किया था मगर ईश्वर को ये मंजूर नही था ।इधर इसे लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।फिलहाल परिजन तान्या के शव का इंतजार कर रहे हैं ।

Share This Article