दुकानों में लगाए जा रहे हैं नेम प्लेट पर बोले मांझी योगी जी का यह पहल बढ़िया है

Patna Desk

गया- बोधगया में अपने आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी ने कहा कि अपराध की बात करने वाले अपने सरकार में थे उसकी बात नहीं करते रावड़ी देवी राजद कांग्रेस की भी बिहार में सरकार थी. डॉक्टर और अन्य लोगों का अपहरण करवाया जाता था उसका लेनदेन अने मार्ग पर होता था , वर्तमान समय में जो भी अपराध हो रही है उस पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कावड़ यात्रा को लेकर नेप प्लेट लगाने की बाते कही, उस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सह केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी गांधी जी ने कहा कि जैसे राम तिलकुट भंडार और अन्य मिठाई दुकानों पर अपना नेप पलेट लगाकर बेचते हैं उससे उसकी शुद्धता की पहचान समझी जाती है. मांझी जी ने कहा की योगी जी ने जो पहल की है वह अच्छा पहल है इस पर नेम प्लेट लगाकर बेचते हैं तो उनकी गुणवत्ता की पहचान की चर्चा होगी. और प्रचार प्रसार भी होगा तो उसी दुकान से पुनः खरीदारी करने आएंगे.

 

Share This Article