दुर्गावती के कवि कुमुद कुमार मिश्रा को विश्व हिंदी दिवस पर किया गया सम्मानित।

Patna Desk

 

 

 

जिले के दुर्गावती के युवा कवि कुमुद कुमार मिश्रा को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दे की युवा कवि कुमुद कुमार मिश्रा कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम डहला के रहने वाले हैं। इनके पिता डॉक्टर चंद्र कुमार मिश्रा इनको बचपन से ही प्रोत्साहित करते रहे तथा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते रहे हिंदी साहित्य सम्मेलन में सम्मानित किए जाने के बाद जिला सहित दुर्गावती प्रखंड का नाम एक बार फिर रौशन हुआ है। आज के परिवेश में दुर्गावती प्रखंड में इस उम्र का कोई भी युवा हिंदी साहित्य कला के क्षेत्र में अभी तक प्रतिभा बनकर सामने नहीं आया है। ईनके सम्मान से दुर्गावती का सम्मान बढ़ा है और दुर्गावती में खुशियों की लहर है। यह सम्मान पटना के विश्व हिंदी साहित्य सम्मेलन कदम कुआं पटना में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में दिया गया। साथ ही इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक जल रहा मेरा चमन का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश संजय कुमार वर्तमान में अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण आयोग तथा बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के कैमूर के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय भी उपस्थित थे जिनके द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article