नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में तीन दिवसीय बालिका कबड्डी का हुआ शुभारंभ

Patna Desk

 

 

सोमबार को तीन दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित किया गया। भभुआ शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में तीन दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राध्यापक नागेंद्र तिवारी के द्वारा उद्घघाटन किया गया। जिसमें प्रथम दिन दो टीम नगरपालिका पैंथर एवं नगरपालिका योद्धा के बीच खेला गया।

जिसमें नगरपालिका योद्धा ने विजयी हो कर फाइनल में जगह बनाया। पुनः दूसरे दिन दो टीम नगरपालिका वारियर्स एवं नगरपालिका टाइटन्स के बीच खेला गया। जिसमें नगरपालिका टाइटन्स ने विजयी होकर फाइनल में जगह बनायी। तीन दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच दो टीमों के बीच नगरपालिका टाइटन्स एवं नगरपालिका योद्धा के बीच बहुत ही शानदार मुकाबला खेला गया। जिसमें नगरपालिका योद्धा टीम विजयी हुई। दोनों टीमों को विजेता और उपविजेता का टाॅफी देकर सम्मानित किया गया।

इस खेल में मैन ऑफ द मैच सौम्य को दिया गया। इस मैच में रेफरी धर्मेन्द्र कुमार प्रभाकर, शिवम कुमार एवं स्कोरर मो. जियाउल हक अंसारी रहे। बच्चें अपनी प्रतिभा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं। इस कार्यक्रम से इन सभी बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से विकास हो सके। जिससे वे अपने प्रतिभा से बिहार व देश का नाम ऊँचा एवं रौशन कर गौरवान्वित करें। इस दौरान शिक्षक पीयूष कुमार, अरूण कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार, रविशंकर उपाध्याय, नरेंद्र तिवारी, रविता कुमारी, हेमवन्ती कुमारी, एकराम खान, छात्र-छात्राएं आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

Share This Article