नवादा मे एक बड़ा रेल दुर्घटना होते-होते टला,ट्रेक्टर वाले के लापरवाही से जा सकती थी सैकड़ो लोगों की जान।

Patna Desk

एक बड़ा रेल दुर्घटना होते-होते टला। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और हजारों लोगों की जान इस दुर्घटना में जा सकती थी। स्थानीय लोगों की मदद से यह बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल पूरा मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित ओवर ब्रिज पुल के नीचे का है जहां अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर रेलवे लाइन पर फंस गया और इस वक्त क्यूल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई। स्थानीय लोगों ने लाल कपड़ा दिखाकर किसी तरह ट्रेन को रोका नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।जिस वजह से ट्रेन में बैठे हजारों यात्रियों की जान भी जा सकती थी।

ट्रैक्टर को काफी मशक्कत के बाद पटरी से हटाया गया और 15 मिनट के बाद ट्रेन को पास कराया गया। लोको पायलट अगर ट्रेन को सही वक्त पर नहीं रोकता तो आज बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वही इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए। वही रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के बारे में पता लगाया जा रहा है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि रास्ता पूरी तरह से बंद है लेकिन लोग 2 दिन पहले भी यहां से अवैध रूप से पार कर रहे थे और इस दौरान एक व्यक्ति घायल भी हुआ था उनकी मोटरसाइकिल भी छोटी ग्रस्त हुई थी और आज फिर से एक बड़ा हादसा होते-होते टला।

Share This Article