NEWSPR DESK- बिहार में नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को परीक्षा संचालन करने वाली एजेंसी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग काउंसिल) ने आधा-अधूरा जवाब भेजा है।
ईओयू के दो से तीन रिमाइंडर के बाद एनटीए ने बुधवार की देर रात ई-मेल के जरिए अपना जवाब भेजा। हालांकि, यह जवाब नाकाफी है। ऐसे में ईओयू एक बार फिर एनटीए को पत्र लिखकर स्पष्ट जवाब की मांग करेगा।
नीट की परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी। पटना में परीक्षा से पहले ही पटना के खेमनीचक समेत आसपास के इलाकों में छात्रों को प्रश्न-पत्र रटवाने का मामला सामने आया था। इसे लेकर बोर्ड कॉलोनी समेत कई इलाकों से चार अभ्यर्थियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ईओयू ने एनटीए से कई बिंदुओं पर मांगे थे जवाब
इस पूरे मामले की प्राथमिकी शास्त्रीनगर थाने में दर्ज की गई थी, जिसके जांच की कमान बाद में ईओयू ने संभाल ली। ईओयू ने इसी पेपर लीक मामले में एनटीए से कई बिंदुओं पर जवाब मांगे थे।
इसमें परीक्षा संचालन की प्रक्रिया और उसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों की जानकारी भी मांगी गई थी। प्रश्न-पत्र की छपाई से लेकर उसके परीक्षा केंद्रों तक परिवहन आदि की जानकारी भी मांगी गई थी।
सूत्रों के अनुसार, एनटीए ने ईओयू को सिर्फ कुछ अभ्यर्थियों के रोल कोड और प्रवेश-पत्र से जुड़ी जानकारी भेजी है। बाकी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में ईओयू फिर से इन सारे सवालों के जवाब के लिए एनटीए को पत्र लिखेगा, ताकि जांच की गति तेज हो सके।