PATNA : राज्य में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां पार्टियों की तरफ से शुरू हो चुकी हैं. इस बीच प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आंकड़े छः हजार के पार चले गए है. इसके बावजूद नीतीश कुमार केवल चुनाव की ही चर्चा कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में जिस तरह से मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक मुख्यमंत्री को चुनाव की चर्चा करना शोभा नहीं देता है. उन्होंने ये भी कहा कि देश में सबसे कम कोरोना की टेस्टिंग बिहार में हुई हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को जनता के बारे में सोचना चाहिए ना की चुनाव की चर्चा करनी चाहिए.
साथ ही हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि तीन महीने से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों को घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.