NEWSPR डेस्क। राजधानी में अपराधियों का खौफ जारी है। बता दें कि बैंक मैनेजर की कार को अपराधियों ने निशाना बनाया है। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा कि कार चालक को तीन हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बनाकर कार लूट लिया। जिसके बाद स्थानीय गांववालों ने उसे बचाया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। अपराधी चालक को बिक्रम-पाली के रास्ते मसौढ़ा गांव में फेंक कर फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक अनिसाबाद मित्रमंडल कॉलोनी के रहने वाले कार मालिक और एक निजी बैंक के सीनियर मैनेजर राजबर्धन ने बताया कि तीन बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हाथ पांव बांध धीरज को मसौढ़ा में ही फेंक दिया। पीड़ित ने बताया कि उनकी कार फ्रेजर रोड में लगी हुई थी।
जिस दौरान ही तीन लड़के वहां पहुंचे और कार के मॉडल और उसके एसी के बारे में जानकारी लेने लगे। इसी बीच तीनों ने चालक धीरज को बंधक बना लिया और उसे लेकर बिक्रम पाली रोड चला गया। पुलिस फ्रेजर रोड व आसपास की सीसीटीवी देख रही है। पुलिस को शक है कि लूटपाट करने वाले बदमाश चालक को जानते हैं। पुलिस फिलहाल सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की छानबीन में जुटी है।