चण्डी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बदमाशो ने घर से बुलाकर चाय दुकानदार के साथ बदमाशों ने मारपीट किया। घटना के संबंध में भगवान मोची ने बताया कि कल्याण बीघा मोड़ के समीप चाय की दुकान चलाते है। चाय की दुकान के समीप पर कुछ बदमाशों ने गाड़ी न चलने को लेकर मारपीट और गाड़ी तोड़फोड़ कर रहे थे।इसी दौरान इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चाय दुकानदार से पूछताछ कर वापस चली गई।
कुछ देर बाद बदमाश दुकानदार भगवान मोची के घर पर जाकर पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में मारपीट करना शुरू कर दिया।अपने पति को पीटते देख पत्नी ने जब बीच बचाव किया तो बदमाशो ने पत्नी के साथ भी मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। फिलहाल दंपत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।