NEWSPR डेस्क। दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां दुर्गावती प्रखंड प्रमुख सुशील गुप्ता द्वारा एक बीडीसी को शराब के नशे में पिटाई करना महंगा पड़ गया। बीडीसी की शिकायत पर दुर्गावती पुलिस ने प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि कर्णपुरा पंचायत के बीडीसी प्रेम कुमार गोड़ शनिवार की देर शाम प्रखंड प्रमुख दुर्गावती सुशील गुप्ता से मिलने के लिए उनके घर दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव मे गए थे।
वहीं किसी बात को लेकर प्रखंड प्रमुख बीडीसी पर भड़क गए और शराब के नशे में बीडीसी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इस घटना की जैसे ही जानकारी दुर्गावती पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रखंड प्रमुख एवं उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच कराया गया तो तीनों लोगों को शराब पीने की पुष्टि हुई।
इसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उसके साथ ही उनको शराब नहीं पीने और न पीने देने की भी शपथ दिलाई गई लेकिन शपथ लेने के बावजूद भी अभी भी बहुतेरे ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो शराब का सेवन कर रहे है।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्गावती प्रखंड प्रमुख सुशील गुप्ता शराब के नशे मे अपने आवास पर अपने साथियों के साथ बैठे हुए थे जैसे ही उनसे मिलने के लिए कर्णपुरा पंचायत के बीडीसी प्रेम कुमार गोड पहुंचे शराब के नशे में पहले से धूत प्रमुख के द्वारा किसी बात को लेकर बीडीसी की पिटाई कर दी गई। इसके बाद बीडीसी के द्वारा आपबीती फोन करके दुर्गावती पुलिस को बताया गया जिस पर पुलिस संज्ञान लेते हुए नशे की हालत में प्रखंड प्रमुख एवं उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार करते हुए तीनों लोगों को दुर्गावती थाने ले आई जहा मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई इसके बाद पीड़ित बीडीसी के द्वारा दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है जिस पर पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट